छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वर्ल्ड चैंपियन ज्ञानेश्वरी बनेगी सहायक उप निरीक्षक, IWF में जीती तीन सिल्वर - World Champion Dnyaneshwari

छत्तीसगढ़ की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव, जो कि अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग पदक जीत चुकी है.सोमवार को सीएम बघेल से मिलने उनके निवास पहुंची. सीएम ने ज्ञानेश्वरी को छत्तीसगढ़ पुलिस सहायक उप निरीक्षक पद देने की घोषणा की है.

International Weightlifting Medalist Dnyaneshwari Yadav
अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग पदक विजेता ज्ञानेश्वरी यादव

By

Published : May 31, 2022, 9:44 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव छत्तीसगढ़ पुलिस सहायक उप निरीक्षक बन सकती है. दरअसल, सीएम बघेल ने सोमवार को इसकी घोषणा की है. ज्ञानेश्वरी अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग में पदक विजेता है. ज्ञानेश्वरी ने इसी माह ग्रीस में आयोजित आईडब्ल्यूएफ जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन रजत पदक जीते हैं.

यह भी पढ़ें:आर्थिक तंगी के बावजूद ज्ञानेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर मेडल, ग्रीस में लहराया तिरंगा

छत्तीसगढ़ की पहली चैंपियन खिलाड़ी:बता दें कि ग्रीस के हेराक्लिओन शहर में एक से 10 मई तक आयोजित जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी ने 49 किलोग्राम वर्ग के स्नेच, क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में रजत पदक जीते हैं. ज्ञानेश्वरी ने 156 किलोग्राम का वजन उठाया. ज्ञानेश्वरी प्रदेश की पहली महिला वेटलिफ्टर है, जिसने विदेशी धरती पर जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है.

सीएम से की मुलाकात:ज्ञानेश्वरी यादव सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके रायपुर स्थित निवास कार्यालय में मिलने पहुंची. मुख्यमंत्री ने ज्ञानेश्वरी को इस अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन रजत पदक जीतने पर बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्ञानेश्वरी ने अपनी उपलब्धि से पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है. मुख्यमंत्री ने ज्ञानेश्वरी यादव को आगे की तैयारी के लिए पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने ज्ञानेश्वरी को छत्तीसगढ़ पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्ति देने की भी घोषणा की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details