रायपुर /हैदराबाद : कैंसर के कई प्रकार हैं जैसे फेफड़े का कैंसर, स्तन, ग्रीवा, सिर और गर्दन और कोलोरेक्टल कैंसर हैं. प्रत्येक प्रकार के कैंसर को समझना जरूरी है कि यह कैसे शरीर को प्रभावित करता है.तभी इससे बचाव कर सकते हैं.कैंसर के मरीजों को आमतौर पर खाने में मन न लगना, भूख कम होना, उपचार के कारण खाने का स्वाद न आना, उल्टी और दस्त जैसे कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं. लेकिन, हेल्दी डाइट का सेवन शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बेहद जरूरी है. कैंसर के मरीजों को अपनी डाइट में प्रोटीन का अधिक सेवन करना चाहिए.
कैंसर रोगी क्या खाएं : कैंसर रोगियों को डाइट में सब्जियां, फल और साबुत अनाज शामिल करने चाहिए, डाइट में पर्याप्त मात्रा में पानी शामिल करना सबसे जरूरी है. सुबह के नाश्ते, चाय के समय के नाश्ते और खाने के बीच में हल्के स्नैक्स को शामिल करें. सबसे जरूरी बात कि आप अपनी डाइट में प्रोटीन को ज्यादा शामिल करें, तो चलिए जानते हैं प्रोटीन से भरपूर फूड्स जो सेहत को बेहतर रखने में कर सकते हैं मदद.