छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

World cancer day 2023 : कैंसर के शुरुआती पांच लक्षण, जानिए और रहें सतर्क - वर्ल्ड कैंसर डे

कैंसर जैसी बीमारी के कई इलाज निकल चुके हैं. लेकिन कई मामलों में ये बीमारी जानलेवा साबित होती है. मरीज को जबतक पता चलता है कि उसके शरीर के अंदर क्या चल रहा है, तब तक काफी देर हो चुकी होती है. ऐसे मामलों में रोगी को बचाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन यदि समय पर रोगी के लक्षणों के आधार पर उसकी जांच हो जाए और उसमें कैंसर का पता चले तो उसकी जान बचाई जा सकती है. डॉक्टर और एक्सपर्ट भी कैंसर के मामूली और हल्के लक्षणों पर छोटी से छोटी चीज की बारीकी से जांच पड़ताल करते हैं.

World cancer day 2023
कैंसर के शुरुआती पांच लक्षण

By

Published : Feb 4, 2023, 2:29 PM IST

रायपुर /हैदराबाद :आज पूरी दुनिया विश्व कैंसर दिवस मना रही है. आइये जानते हैं कि आखिर वो कौन से कारण हैं जिनसे कैंसर होता है. कैंसर की बीमारी में आपको कुछ शुरुआती लक्षण दिखाई देंगे. जिसके आधार पर आप जान सकते हैं कि आपको कैंसर है या अन्य कोई रोग. इन लक्षणों के आधार पर ही यदि आप समय रहते डॉक्टर के पास चले गए तो आपकी जान बच सकती है.

कैंसर का पहला संकेत : कैंसर रोगी का वजन घटने लगता है. यानी यदि आपका वजन लगातार घट रहा है तो चिंता करने की जरुरत है. हो सकता है कि ये लक्षण आपके अंदर कैंसर के सेल्स पैदा कर रहा है. इसलिए वजन घटने पर जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें.

कैंसर का दूसरा संकेत : यदि आप व्यायाम नहीं करते और बिना किसी काम के ही थोड़ी से चलने फिरने या वजन उठाने में थकान महसूस करते हैं तो ये आपके लिए चिंता का विषय है. जिन रोगियों में कैंसर की पुष्टि हुई है, उनमें थकान होना सामान्य माना गया है. थकान होने के कारण रोगी आराम करने की इच्छा जताता है. लेकिन वो नहीं जानता कि वो इस रोग को बढ़ने में मदद कर रहा है.

कैंसर का तीसरा संकेत : आजकल मौसमी बुखार का दौर चला है. मौसम के बदलने पर तेजी से शरीर में परिवर्तन होता है. ऐसे में लोगों को लगता है कि उन्हें वायरल फीवर है.लेकिन ये वायरल फीवर ना होकर कभी कभी कैंसर का संकेत भी हो सकता है.

कैंसर का चौथा संकेत :यदि आपके शरीर के कई हिस्सों में अक्सर दर्द रहता है. आप दर्दनिवारक दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो सकता है कि कैंसर के वायरस आपके शरीर के कमजोर हिस्सों को पकड़ने में कामयाब हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें ताकि आपका वक्त पर इलाज शुरू किया जा सके.

ये भी पढ़ें- विश्व कैंसर दिवस पर जाने रोगियों की डाइट

कैंसर का पांचवां संकेत :कोई भी गंभीर बीमारी होने पर आपके शरीर में इफेक्ट दिखानी शुरु कर देती है. कैंसर जैसे रोगों में आपको पीलिया हो सकता है. शरीर में चकत्ते बनने शुरु हो सकते हैं. यदि शरीर का रंग बदल रहा है तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details