रायपुर :पूरे विश्व में कैंसर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कैंसर का इलाज एक आम नागरिक के बजट से बाहर है. लेकिन राजधानी रायपुर में भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय क्षेत्रीय केंद्र संस्थान लोगों को सस्ते दाम पर कैंसर का इलाज दे रहा है. साल 2003 से यहां कैंसर मरीजों का इलाज हो रहा है. यहां बड़े शहरों में उपलब्ध उपचार जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. आज लगभग लाखों की संख्या में यहां मरीज इलाज करवा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी यहां बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं.
अब तक कितने लोगों ने करवाया इलाज :साल 2003 में 6885 नए और पुराने कैंसर के मरीज रजिस्टर्ड हुए थे. साल 2022 में अस्पताल में नए और पुराने मरीज मिला कर 52314 मरीज थे. साल 2022 में लगभग 400181 कैंसर मरीज फॉलोअप ले रहे हैं. लगातार आने वाले कैंसर मरीजों को उच्च तकनीक के साथ इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है.
World cancer day 2023 भीमराव अंबेडकर अस्पताल कैंसर मरीजों के लिए वरदान
छत्तीसगढ़ में रोजाना कैंसर मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है. कैंसर का इलाज भी महंगा है. कई मरीज इलाज तक नहीं करा पाते हैं. लेकिन राजधानी रायपुर का अंबेडकर अस्पताल कैंसर मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यहां सस्ते दर पर कैंसर का निदान किया जा रहा है.
अस्पताल में कैसी सुविधाएं है उपलब्ध :कैंसर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर विवेक चौधरी ने बताया" कैंसर को लेकर अस्पताल 1976 से काम कर रहा है. 2003 से कैंसर का इलाज किया जा रहा है. शुरुआत में हमने कोबाल्ट लगाया. 2004 में मैमोग्राफी लगाई गई. 2010 में पहला लिनियर एक्सीलरेटर मशीन लगाया गया. 2015 में दूसरा लीनियर एक्सीलरेटर मशीन लगाया गया. रेडियोलोजी के अलावा हमारे यहां कीमोथेरेपी की बेहतर व्यवस्था है. यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध है. 2014 में हमने सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट शुरू किया. यहां तीन से चार मेजर सर्जरी रोज होती है. कैंसर डिपार्टमेंट में अभी सभी प्रकार की सर्जरी हो रही है. जल्द ही हम रोबोटिक सर्जरी स्टार्ट करेंगे.''
एडवांस तकनीक से होगा कैंसर का इलाज :डॉ विवेक चौधरी ने बताया कि ''आज के समय में हम एक छत के नीचे कैंसर रोग के उपचार की सारी सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं. आने वाले दिनों में हम एडवांस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए लोगों को उपचार की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएंगे. हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम सभी लोगों को निशुल्क उपचार की सुविधाएं दें."
ये भी पढ़ें :विश्व कैंसर दिवस पर जानिए रोगियों की डाइट
कितने मरीज पहुंचते हैं रोजाना :डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल के डॉ विवेक चौधरी ने बताया कि "कैंसर डिपार्टमेंट में रोजाना 400 कैंसर के मरीज आते हैं. इनमें 50 से 60 प्रतिशत मरीज फॉलोअप के लिए आते हैं बाकि अन्य नए मरीज होते हैं. साल में हम 4 लाख से 5 लाख मरीज को देखते हैं.''