रायपुर: राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में राज्य स्तर पर एक दिवसीय सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय सूचना आयुक्त विमल जुल्का, जन सूचना अधिकारी शामिल हुए.
रायपुर: ताकि हर नागरिक जाने सूचना का अधिकार, राजधानी में आयोजित हुई सेमिनार - सूचना का अधिकार अधिनियम कार्यशाला का आयोजन
आरटीआई अधिनियम 2005 के तहत रायपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया.
आयोजन में राज्य स्तरीय कार्यशाला में विषय सूचना का अधिकार अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत प्रशिक्षण और न्यायालयीन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया इसमें दिल्ली के केंद्रीय सूचना आयुक्त, आरटीआई एक्सपर्ट सुभाष अग्रवाल, राज्य सूचना आयुक्त एके सिंह, जन सूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी मौजूद रहे.
सूचना का अधिकार अधिनियम आम जनता के लिए बना है और इसमें आम जनता को कैसे जागरुक किया जाए जिससे लोग सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी प्राप्त कर कर सकेंगे. इस संबंध में अधिकारियों ने विस्तार से चर्चा करते हुए अपने अपने विचार रखें.