रायपुर:NIT रायपुर में रोबोटिक्स पर एआईसीटीई एटीएएल वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. यह आयोजन 3 फरवरी से 7 फरवरी तक चलेगा. इस वर्कशॉप में रोमोटिक्स और अब तक रोबोटिक में क्या-क्या अविष्कार हुए हैं, इस पर चर्चा की जाएगी. इस वर्कशॉप में हिस्सा लेने के लिए पूरे देश से विद्यार्थी, पीएचडी स्टूडेंट और फैकेल्टी NIT रायपुर में आए हैं. आपको बता दें कि पूरे भारत से 150 फॉर्म इस वर्कशॉप के लिए भेजे गए थे. जिसमें से 50 लोगों को सिलेक्ट किया गया है.
एडवांस रोबोटिक्स और रोबोट टेक्नोलॉजी पर वर्कशॉप, 50 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा - एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लर्निंग
रोबोटिक्स और अब तक रोबोटिक में क्या-क्या आविष्कार हुए हैं, इसे बताने कि के लिए NIT रायपुर में 5 दिन की वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. इसमें पूरे देश से 50 लोगों को सिलेक्ट किया गया है.
रोबोटिक भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का फ्यूचर माना जाता है. जहां कई शोधों में आम आदमियों की जगह रोबोट्स का सहारा लिया जाएगा. आज भी ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां रोबोट्स का इस्तेमाल किया जाने लगा है और इसी को लेकर कई संस्थाएं भी काम कर रही हैं. जो कि रोबोटिक्स और एडवांस रोबोटिक पर काम कर रही हैं. साथ ही लगातार इंजीनियरिंग और रोबोटिक के छात्रों को इसके बारे में बता रही हैं.
पढ़ें- रायपुर: 94 बिंदुओं पर तय होगा स्मार्ट सिटी का परफॉर्मेंस
वर्कशॉप कॉर्डिनेटर डॉ राजेश डोरिया ने बताया कि 'यह कार्यशाला 5 दिन के लिए NIT रायपुर में आयोजित की गई है. जिसमे कंप्यूटर रोबोटिक्स के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी जाएगी. साथ ही इसमें हाइटेक रोबोटिक्स, सेंसर, कंप्यूटर डायनामिक्स, एक्टिवेटर, कंप्यूटर विजन, एडवांस के बारे में पार्टिसिपेंट्स को बताया जा रहा है.