रायपुर: सेमरी गांव के मजदूरों ने दानशीलता की मिसाल पेश की है. मनरेगा के मजदूरों ने मजदूरी की राशि में से जरूरतमंदों की मदद के लिए 22 हजार 100 रुपये दान दिए हैं.
पीड़ितों की मदद के लिए साधन सम्पन्न होना ही जरूरी नहीं है. इसके लिए जरूरत होती है सिर्फ जज्बे की. ऐसा ही जज्बा दिखाया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेमरी के मनरेगा के मजदूरों ने.
कोरोना पीड़ितों के लिए राशि का दान
कोरोना संकट काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए इस ग्राम पंचायत के मजदूरों ने अपनी-अपनी हैसियत के मुताबिक कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आपस में चंदा इकट्ठा किया. देखते ही देखते यह राशि 22 हजार 100 रुपए हो गई. मजदूरों ने इस राशि को सरपंच ज्योति वर्मा को देते हुए इस बात का आग्रह किया कि यह राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करा दी जाए.