रायपुर:लॉकडाउन की वजह से सभी मजदूर जहां थे, वहीं फंसे हुए हैं. कई मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में अलग-अलग राज्यों में गए हुए थे, वे लोग भी वहीं फंस गए हैं. ऐसे में निर्माण कार्य बंद होने की वजह वे लोग घर वापस लौटने लगे हैं, लेकिन गाड़ी नहीं चलने के कारण वे पैदल ही अपने-अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं. इसी बीच हैदराबाद में फंसे 23 मजदूर पैदल चलते हुए आज रायपुर पहुंचे हैं. ये मजदूर रायपुर से पश्चिम बंगाल जाना चाह रहे हैं, लेकिन रायपुर पुलिस ने उन्हें वहीं रोक लिया है.
रायपुर में रोके गए हैदराबाद से पश्चिम बंगाल जा रहे मजदूर - NGO in Raipur
हैदराबाद से पश्चिम बंगाल के लिए निकले 23 मजदूरों को रायपुर में रोक लिया गया है. ये मजदूर पिछले 4 दिनों से पैदल चलकर हैदराबाद से रायपुर तक पहुंचे हैं और पश्चिम बंगाल जाने के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं.
रायपुर में रोके गए मजदूर
4 दिनों का सफर तय कर 23 मजदूर रायपुर पहुंचे हैं. मजदूरों ने बताया कि वे पैदल चलते थे और रास्ते में कोई गाड़ी मिलने पर उस सवार होकर कुछ दूर चल आते थे. मजदूर ने कहा कि उन्हें मदद चाहिए वे पिछले 4 दिनों से पैदल चलकर रायपुर पहुंचे हैं और उन्हें पश्चिम बंगाल जाना है. 23 मजदूरों में 4 महिला और 19 पुरुष शामिल हैं. इन मजदूरों को समाजसेवी संस्था खाना उपलब्ध करा रहे हैं.
Last Updated : Apr 30, 2020, 12:19 AM IST