रायपुर:राजधानी के सिलतरा स्थित एक निजी फैक्ट्री में 7 मजदूरों को बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर असम राज्य के हैं, जिनमें एक नाबालिग मजदूर भी शामिल है. इन सभी मजदूरों को चाइल्ड लाइन और पुलिस ने मिलकर छुड़ा लिया है. नाबालिग को चाइल्ड लाइन में रखा गया है.
रायपुर में मजदूरों को बनाया गया बंधक इस पूरे मामले को लेकर आगे की कार्रवाई चाइल्डलाइन कर रही है. फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है और न ही कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज की है.
श्रम विभाग के संज्ञान में नहीं है मामला
इस मामले को लेकर जब ग्रामीण एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को चाइल्ड लाइन देख रही है. उसके रिपोर्ट के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. हालांकि एडिशनल एसपी ने कंपनी प्रबंधक के खिलाफ मजदूरों को बंधक बनाए जाने के मामले में कोई बयान नहीं दिया है. वहीं इस मामले में अब तक श्रम विभाग ने भी कोई संज्ञान नहीं लिया है. इसके साथ ही जानकारी मिली है कि बंधक बनाए गए मजदूरों को कंपनी ने सैलरी भी नहीं दी है.
पढ़ें- सरकार के दावों को खोखला बता रहे मजदूर, नहीं मिल रही मदद
प्रदेश में रोजाना पहुंच रहे सैकड़ों मजदूर
बता दें कि इससे पहले भी कई फैक्ट्रियों में मजदूरों को बंधक बनाए जाने और वेतन रोके जाने की शिकायत मिलती रही है. प्रदेश में लगातार मजदूरों के आने-जाने का सिलसिला जारी है. केंद्र सरकार ने मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, जिसके बाद हजारों की संख्या में मजदूर अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं. कई मजदूर ऐसे भी हैं, जो अभी भी पैदल ही अपने घर जाने को मजबूर हैं.