छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महानदी-इंद्रावती भवन के मजदूरों को नहीं मिल रहा वेतन, शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

महानदी भवन और इंद्रावती भवन में काम करने वाले मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. ये लोग समय पर वेतन न मिलने और बकाया वेतन के विरोध में हड़ताल कर रहे हैं.

मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

By

Published : Nov 22, 2019, 11:09 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 11:38 PM IST

रायपुर: महानदी भवन और इंद्रावती भवन में काम करने वाले मजदूरों को वेतन न मिलने से परेशान मजदूरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. तकनीकी और गैर तकनीकी मजदूर संघ के बैनर तले मजदूरों ने नाराजगी जताई है. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है. परेशान मजदूर अधिकारियों और ठेकेदार के चक्कर लगा रहे हैं.

मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

मंत्रालय के बाहर धरना पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि सालभर से हर महीने टाइम से सैलरी नहीं आती है. साथ ही कई महीने से वेतन भी नहीं मिला है. इस संबंध में तमाम बड़े अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है. इसके बावजूद भी सुनवाई नहीं हो रही है.

पढ़ें : गोबर गैस संयंत्र ने कर दी जिंदगी आसान, एक साथ कई समस्याओं का हुआ समाधान

उन्होंने यह भी कहा कि उन गरीब लोगों को वेतन नहीं मिलेगा, तो गुजर बसर करना मुश्किल हो जाएगा. मजदूरों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती और समय पर वेतन भुगतान का वादा नहीं किया जाएगा तब तक हड़ताल खत्म नहीं करेंगे.

Last Updated : Nov 22, 2019, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details