रायपुर: महानदी भवन और इंद्रावती भवन में काम करने वाले मजदूरों को वेतन न मिलने से परेशान मजदूरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. तकनीकी और गैर तकनीकी मजदूर संघ के बैनर तले मजदूरों ने नाराजगी जताई है. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है. परेशान मजदूर अधिकारियों और ठेकेदार के चक्कर लगा रहे हैं.
मंत्रालय के बाहर धरना पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि सालभर से हर महीने टाइम से सैलरी नहीं आती है. साथ ही कई महीने से वेतन भी नहीं मिला है. इस संबंध में तमाम बड़े अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है. इसके बावजूद भी सुनवाई नहीं हो रही है.