छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिना जरूरी मेडिकल उपकरण के भीड़ में काम करने को मजबूर हैं मजदूर

अभनपुर क्षेत्र के ग्राम जौंदा के जौंदाभांठा धान संग्रहण केंद्र में बड़ी संख्या में मजदूर भीड़ में काम कर रहे हैं. मजदूरों के पास जरूरी मेडिकल उपकरण भी नहीं हैं.

Workers are forced to work in the crowd
भीड़ में काम करने को मजबूर हैं मजदूर

By

Published : Mar 28, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 10:01 PM IST

रायपुर: राजधानी से लगे हुए अभनपुर में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां एक ओर देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन लागू किया गया है. वहीं दूसरी ओर अभनपुर क्षेत्र के ग्राम जौंदा के जौंदाभांठा धान संग्रहण केंद्र में बड़ी संख्या में मजदूर भीड़ में काम कर रहे हैं. मजदूरों के पास जरूरी मेडिकल उपकरण नहीं हैं.

बिना जरूरी मेडिकल उपकरण के भीड़ में काम करने को मजबूर हैं मजदूर

मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार कि ओर से 100 मास्क बांटे गए थे. जो मजदूरों की संख्या से काफी कम थी. संग्रहण केंद्र में मजदूरों को एक साथ और आस-पास काम करना होता है. जिससे संक्रमण का डर बना रहता है. लेकिन मजदूर काम में लगे हैं.

सरकार के आदेश से काम चालू

संग्रहण केन्द्र फड़ प्रभारी कांशीराम नायक ने बताया कि सरकार की ओर से 24 मार्च को आदेश जारी कर धान के संग्रहण और निराकरण को आवश्वयक वस्तु अधिनियम के तहत करने के निर्देश हैं. कार्य इसी के आधार पर जारी है. साथ ही हमाल संघ के अध्यक्ष शिवकुमार साहू ने बताया कि पहले काम बंद था लेकिन शासन के आदेश के बाद काम शुरू किया गया है. यह काम पूरा होते ही भारत सरकार के साथ लॉकडाउन का समर्थन करेंगे.

Last Updated : Mar 28, 2020, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details