रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी पंजीयन कार्यालयों में रजिस्ट्रेशन की अनुमति दे दी है. इसके लिए दस्तावेज पंजीयन से संबंधित सभी विभाग के लोगों को निर्देश जारी किया गया है, जिसमें से लॉकडाउन के दौरान पंजीयन कार्यालय में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उन पक्षकारों का दस्तावेज पंजीयन कराने की अनुमति है, जिन्होंने पहले से ही अनुमति ली हुई है.
गरियाबंद: सरकारी कार्यालयों में किया जा रहा सैनिटाइजर का छिड़काव
सरकार के जारी निर्देशों को करना होगा पालन
छत्तीसगढ़ सरकार ने दिनांक 4 मई से रायपुर, कोरबा, कटघोरा और सूरजपुर के पंजीयन कार्यालयों को छोड़कर बाकी सभी कार्यालय में दस्तावेजों के पंजीयन की अनुमति दे दी थी. अब सरकार ने शेष सभी पंजीयन कार्यालय में दस्तावेजों की पंजीयन की अनुमति दे दी है. इस संबंध में विभाग से संबंधितों को निर्देश जारी किया गया है. इसके साथ ही पंजीयन कार्यालय में आने वाले पक्षकारों और गवाहों को कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ की सीमा पर फंसे झारखंड के मजदूर, सरकार से लगाई मदद की गुहार