रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बिगड़ते हालातों को देखते हुए शासन अलर्ट है. शासन ने एक अहम लेकर सरकारी कर्मचारियों को राहत दी है. राजधानी रायपुर के सभी शासकीय कार्यालय 9 अप्रैल से 19 अप्रैल की सुबह तक बंद रहेंगे. राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने अब सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम आदेश जारी किया है. (wfh order issued to government employees )
रायपुर में लॉकडाउन से पहले राशन दुकानों में टूट पड़े लोग
10 दिनों तक घर से काम करेंगे सरकारी कर्मचारी
रायपुर में 10 दिन के पूर्ण लाॅकडाउन (Complete lockdown in Raipur) में सभी शासकीय विभाग के अधिकारी वर्क फ्राॅम होम करेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह ने आदेश जारी करके कहा- कोई भी अधिकारी-कर्मचारी इस दौरान रायपुर नहीं छोड़े. इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए मंत्रालय और सभी कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करने का आदेश दिया था. अब नए आदेश निकालते हुए सचिव ने 9 अप्रैल शाम से 19 अप्रैल की सुबह तक सभी को घर से काम करने के लिए कहा है.
रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन, कहां सख्ती, कहां छूट ?
जरूरी फाइलें और दस्तावेज घर ले जाने की छूट
इसके मुताबिक सभी हेड ऑफ द डिपार्टमेंट (HOD) से कहा गया है कि वे शुक्रवार शाम तक जरूरी और समय सीमा में निपटाई जाने वाली फाइलें, दस्तावेज अपने घर ले जाएं. इससे तय समय में कार्य हो सकें. मंत्रालय, संचालनालय के अधिकारी यदि जरूरी समझें तो कर्मचारियों को मदद के लिए अपने घर बुला सकते हैं.