छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 2 करोड़ की बेशकीमती 'खैर' के साथ पकड़े गए लकड़ी तस्कर

रायपुर में 'खैर' नाम की कीमती लकड़ी जब्त की गई है. इस लकड़ी की तस्करी कर रहे एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी लकड़ी की तस्करी करके पंजाब ले जा रहे थे. जब्त लकड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

wood peddler arrested
लकड़ी तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 12, 2021, 12:43 PM IST

रायपुर: मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में एक तस्कर को बेश्कीमती लकड़ियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि जब्त लकड़ी का नाम 'खैर' है जो बेहद कीमती मानी जाती है. पुलिस के मुताबिक तस्कर कंटेनर में भरकर इसे पंजाब ले जाने की तैयारी कर रहे थे. आरोपी ड्राइवर का नाम कृष्ण सिंह बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पंजाब के पटियाला का रहने वाला है.

खैर लकड़ी

इस मामले में भारतीय वन अधिनियम की धारा 40 और 41 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस आज शाम को कर सकती है. ये पूरी कार्रवाई मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में की गई है. जब्त लकड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

आरोपी

तस्करों को पकड़ने के लिए जुटी थी पुलिस की तीन टीमें
साइबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि सूचना मिली थी कि ओड़िशा की तरफ से अवैध लकड़ी की तस्करी की जा रही थी. जिसके बाद इसको पकड़ने के लिए 3 पार्टियां लगाई गई थी. देर रात रिंग रोड 3 पर घेराबंदी कर कंटेनर को पकड़ा गया. ड्राइवर कंटेनर को खोलने के लिए आनाकानी कर रहा था, इस पर मंदिर हसौद थाने में केस दर्ज किया गया है. ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि वह लकड़ी को बलौदाबाजार के सरसींवा की तरफ से भरकर पंजाब ले जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details