छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

mahatma gandhi death anniversary : साबरमति के संत का कमाल - Martyrs Day in india

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को 78 वर्ष की आयु में नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी. साल 2023 में महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि है. भारत में हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को मनाई जाती है.

mahatma gandhi death anniversary
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

By

Published : Jan 16, 2023, 1:38 PM IST

रायपुर / हैदराबाद :बापू का जन्म गुजरात के पोरबंदर में 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था.उनके पिता करमचंद गांधी था. पोरबंदर में कठियावाड़ रियासत के दीवान थे और मां पुतलीबाई को घरेलू महिला थीं. महात्मा गांधी ने अपनी पढ़ाई की शुरूआत स्थानीय स्कूलों से की. वे पोरबंदर के प्राइमरी स्कूल और राजकोट के अल्बर्ट हाई स्कूल में पढ़े.1883 में 13 वर्ष की उम्र में गांधी जी की शादी कस्तूरबा बाई से कर दी गई. इसी साल शादी के बाद वह वकालत की पढ़ाई करने के लिए ब्रिटेन चले गए. पढ़ाई खत्म करके वे 1891 में भारत लौटे और दो साल बाद 1893 में शेख अब्दुल्ला नाम के एक गुजराती व्यापारी के वकील के रूप में दक्षिण अफ्रीका गए. वे लियो टॉलस्टाय और रस्किन बॉण्ड की शिक्षा से बेहद प्रभावित थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में ही टॉलस्टाय फर्म की स्थापना की. इसके बाद बापू ने लंदन में हिंदू, इस्लाम और ईसाई धर्मों का अध्ययन किया.

साबरमति के संत का कमाल :1915 में दक्षिण अफ्रीका से महात्मा गांधी भारत लौटे.इस दौरान मुंबई के कई तत्कालीन बड़े कांग्रेस नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इन कांग्रेस नेताओं में बापू के गुरू गोपाल कृष्ण गोखले भी मौजूद थे. बापू की भारत वापसी में उनका अहम योगदान था.साल 1915 में ही महात्मा गांधी ने गुजरात के अहमदाबाद में सत्याग्रह आश्रम की नींव रखी.इसके बाद बापू ने देश की आजादी के लिए नमक, असहयोग, अवज्ञा और भारत छोड़ो आंदोलन चलाया. उनकी दांडी यात्रा तो आज भी मिसाल की तरह पेश की जाती है. अपने सभी आंदोलनों में महात्मा गांधी ने अहिंसा का परिचय दिया.उनके विचारों में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं था और वे हमेशा हिंसा के खिलाफ थे. उनके विचारों और आंदोलनों के जरिए किए गए प्रयासों के कारण ही 15 अगस्‍त 1947 को भारत के बाशिंदों ने आजाद हवा में सांस लेनी शुरु की.

ये भी पढ़ें-लाला लाजपतराय का आजादी में योगदान

नाथूराम गोडसे ने की थी हत्या :30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने बापू की गोली मारकर की हत्या कर दी. बापू को तीन गोलियां मारी गईं थी, जिसके बाद उनकी अंतिम सांस से पहले उनके आखिरी शब्द 'हे राम' थे.जिस समय ये घटना घटी वो एक प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने जा रहे थे. तभी उन पर गोलियों से हमला किया गया. उनकी हत्या करने के लिए नाथूराम गोडसे और हिंदू महासभा के सदस्य नारायण आप्टे को अंबाला जेल में 15 नवंबर 1949 में फांसी दे दी गई. आज भी महात्मा गांधी के विचार हमारी पीढ़ियों को ऊर्जा दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details