छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला रेलकर्मियों के लिए रायपुर रेल मंडल सेलिब्रेट कर रहा Women's Day Week - रायपुर रेल मंडल महिला दिवस

रायपुर रेल मंडल 1 मार्च से 10 मार्च तक महिला रेलकर्मियों के योगदान को याद करने और उनकी सराहना करने के लिए वुमन्स डे वीक मना रहा है.

womens day celebration raipur
रायपुर रेल मंडल सेलिब्रेट कर रहा Women's Day Week

By

Published : Mar 5, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 12:06 AM IST

रायपुर:8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा. प्रदेश में भी अलग-अलग जगहों पर महिला दिवस के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही रायपुर रेल मंडल 1 मार्च से 10 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में सेलिब्रेट कर रहा है. जिसमें रायपुर रेल मंडल में महिलाओं की दी गई भागीदारी को याद करने का काम किया जा रहा है. साथ ही 6 मार्च को महिलाओं के लिए स्पेशल क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया है, जिसमें केवल महिलाएं भाग लेंगी.

रायपुर रेल मंडल सेलिब्रेट कर रहा Women's Day Week

इस मैच में एक टीम में लगभग 20 से 25 महिलाएं एक साथ खेलती दिखेंगी. यह मुकाबला सिर्फ महिलाओं के लिए ऑर्गेनाइज किया जा रहा है. जिसमें महिला ऑफिसर के साथ-साथ महिला स्टाफ भी शामिल होंगी. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन आने वाले दिनों में किया जाएगा, जिसमें महिला यात्रियों की सुविधा के बारे में बताया जाएगा.

महिला रेलकर्मियों के योगदान के लिए सेलिब्रेशन

रायपुर सीनियर डीसीएम तन्मय मुखोपाध्याय ने बताया कि, 'रायपुर रेल मंडल 1 मार्च से लेकर 10 मार्च तक महिला दिवस मना रहा है. इसमें सबसे जरूरी दो बातें हैं. एक जो हमारे महिला यात्री हैं, जो रोज हमारी ट्रेनों में सफर करते हैं. उनके सफर को और आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए जो उपाय हम लोग कर रहे हैं. उसका भी व्यापक प्रचार-प्रसार इन 10 दिनों के दौरान किया जा रहा है.'

हर भूमिका निभाती हैं महिलाएं

उन्होंने बताया कि, 'दूसरा हमारा जो वर्क फोर्स है, जैसे कि रायपुर मंडल की बात करें जिसमें 10 हजार स्टाफ हैं, उनमें जो हमारी महिला की भागीदारी है हर क्षेत्र में उनको भी हम रिकॉग्नाइज कर रहे हैं. आज भारतीय रेल के हर क्षेत्र में चाहे वह परिचालन हो, ट्रैंकर रख-रखाव हो, लोको पायलट की भूमिका हो, होमगार्ड की भूमिका हो यहां तक कि आरपीएफ के जो बल है उसमें जितने भी महिलाएं हैं और जिन भी महिला का योगदान है रेलकर्मी के रुप में उनके लिए हम ये सेलिब्रेशन कर रहे हैं.'

Last Updated : Mar 6, 2020, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details