रायपुर:छत्तीसगढ़ में 26 अगस्त को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अधिकारियों से बैठक ली. इस दौरान छत्तीसगढ़ में चुनावी आंकड़े पेश किए. आंकड़ों की मानें तो पिछले 4 विधानसभा चुनावों में महिला वोटर की संख्या पुरुषों के मुकाबले कम थी. लेकिन इस बार कहानी बदल गई है. इस साल महिला वोटरों की संख्या अधिक है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 1.97 करोड़ है. इसमें पुरुष मतदाता 98.2 लाख और महिला मतदाता 98.5 लाख है. यानी पुरुषों के मुकाबले महिला वोटर 30 हजार ज्यादा हैं. महिलाएं इस बार के विधानसभा चुनाव में किंगमेकर की भूमिका में रहेंगी. किसके सिर ताज सजेगा और किसे हार मिलेगी, यह सब इस बार महिलाएं ही तय करेंगी.
साल 2003 और 2008 में पुरुष वोटर्स अधिक:साल 2003 के विधानसभा चुनाव में महिला वोटर्स की संख्या 67 लाख 32 हजार 506 थी. जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 68 लाख 11 हजार 150 थी. साल 2003 में 50.29 फीसद पुरुष मतदाता थे. वहीं 49.71 फीसद महिला मतदाता थी. साल 2008 के विधानसभा चुनाव में पुरुष मतदादा 50.44 फीसद यानी कि 76 लाख 75 हजार 813 थे. वहीं महिला मतदाता 49.56 फीसद यानी कि 75 लाख 42 हजार 747 थीं.