रायपुर:राजधानी के भाटागांव बस स्टैंड में तीन महिलाओं ने एक नाबालिग की जमकर पिटाई की. मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है. दरअसल एक होटल में नाबालिग लड़की ने डोसा खाया और दुकानदार को पैसे नहीं दिए. दुकानदार से नाबालिग ने गाली गलौज भी की. जिसके बाद नाश्ता सेंटर की महिलाओं ने नाबालिग की जमकर पिटाई की. घटना भाटागांव बस स्टैंड के एक नाश्ता सेंटर का बताया जा रहा है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. टिकरापारा पुलिस के मुताबिक घटना 4 दिन पहले की है.
"बस स्टैंड के पास रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग लड़की, 4 दिन पहले बस स्टैंड के सामने स्थित कान्हा नाश्ता सेंटर में नाश्ता करने गई हुई थी. नाश्ते में उसने डोसा का ऑर्डर दिया था. डोसा खाने के बाद नाबालिग लड़की ने पैसा नहीं दिया और इसी को लेकर विवाद हुआ. नाबालिग लड़की ने दुकानदार से गाली गलौज भी की, जिसके बाद टिकरापारा पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की को अपनी देख रेख में लिया. फिर उसे माना के जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया."-अमित बेरिया, टिकरापारा थाना प्रभारी
Raipur Viral Video: डोसे के पैसे के लिए नाबालिग लड़की की पिटाई , मामला पहुंचा थाने - जुवेनाइल कोर्ट
रायपुर में तीन महिलाओं ने नाबालिग लड़की की जमकर लात घूसों से पिटाई कर डाली. नबालिग ने होटल में डोसा खाकर पैसे नहीं दिए और दुकानदार से विवाद करने लगी. जिसके बाद यह विवाद इतना बढ़ गया कि, मामला मार पिटाई तक पहुंच गया. घटना भाटागांव बस स्टैंड का है.
यह है पूरी घटना:भाटागांव बस स्टैंड के सामने स्थित कान्हा नाश्ता सेंटर में नाबालिग ने डोसा खाकर पैसे नहीं दिए. जिसके बाद नाश्ता सेंटर में काम करने वाली 3 महिलाओं ने नाबालिग की लात घूसों से जमकर पिटाई की. नाबालिग लड़की ने इस दौरान दुकानदार से भी गाली गलौच की. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. टिकरापारा पुलिस ने नाबालिग लड़की को माना के जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया. जहां से 5 हज़ार रुपये के मुचलके पर नाबालिग लड़की को जमानत दे दी गई है. महिलाओं के खिलाफ काउंटर केस दर्ज नहीं होने के कारण महिलाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.