रायपुर: राजनांदगांव से आया एक परिवार सवा महीने से ट्यूमर के इलाज के लिए परेशान हो रहा है, लेकिन इलाज अब तक शुरू नहीं किया गया है. इतना ही नहीं डॉक्टर साहब ने महिला की रिपोर्ट भी गुमा दी है, जिसकी वजह से दोबारा सारे टेस्ट कराने की नौबत आ गई है.
women suffering for tumor राजनांदगांव की रहने वाली मधु साहू 24 अप्रैल से मेकाहारा में इलाज के लिए आई हुई है, लेकिन अब तक उनका ट्रीटमेंट शुरू नहीं हुआ है. उनके ट्यूमर से 24 घंटे ब्लीडिंग होती रहती है, बावजूद इसके महिला की ड्रेसिंग केवल एक बार की जाती है. मधु नम आंखों से कहती हैं कि, 'मेरी तीन छोटी-छोटी बेटियां है. मेरी तीनों बेटियों को मैंने अपनी मां के यहां छोड़ा है. वह मेरी राह देखती हैं कि मैं कब लौट कर आऊंगी और कब हम पहले की तरह रहेंगे. यहां कोई भी डॉक्टर खोज खबर लेने के लिए नहीं आता सभी मरीज परेशान होते रहते हैं.'
डॉक्टर ने गुमा दी रिपोर्ट
मधु के पति अश्वन साहू बताते हैं कि हम यहां सवा महीने से हैं. 20 दिन से मेरी पत्नी की तबीयत सीरियस है. डॉक्टर इलाज करने के बजाए कहते हैं कि x-ray, एमआरआई, सीटी स्कैन करवाए. अश्वन साहू ने कहा कि हमने यह टेस्ट पहले भी करवाए थे, लेकिन उसकी रिपोर्ट डॉक्टर ने गुमा दी है और अब हमें फिर से टेस्ट करवाने पड़ेंगे. इसके बाद ही इलाज शुरू की जा सकती है. साहू ने बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत बहुत खराब है, लेकिन अब तक उनका ट्रीटमेंट शुरू नहीं किया गया है.
प्राथमिक उपचार नहीं किया गया है शुरू
कैंसर वार्ड में मौजूद भारती साहू बताती हैं कि उन्हें यहां पर 8 दिन हो गए हैं. बावजूद इसके अब तक उनका इलाज शुरू नहीं किया गया है. सुबह नर्स आती है, दवाई दे देती है, डॉक्टर के आने का पूछा जाता है, तो कहती हैं कि डॉक्टर आएंगे तो इलाज होगा. अभी तक उनकी प्राथमिक इलाज भी शुरू नहीं किया गया है.