रायपुर:राजधानी रायपुर में एक बार फिर चोरी की वारदात का मामला सामने आया है. जिसमें महिलाएं भीख मांगने के बहाने सदर बाजार स्थित गहने गलाने वाली एक दुकान से 3 किलो चांदी उड़ा ले गई. पहली बार भीख मांगने के नाम पर महिलाओं ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल महिलाओं की चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
VIDEO: दुकान में भीख मांगने के बहाने घुसी महिलाओं ने उड़ाए तीन किलो चांदी - रायपुर न्यूज
छत्तीसगढ़ के रायपुर में महिला चोरों के एक गैंग ने गहने गलाने वाली एक दुकान से 3 किलो चांदी चुरा ली. ये महिलाएं भीख मांगने के बहाने दुकान मे घुसी थीं. चोरी की वारदात CCTV में भी कैद हुई है. सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है.
ज्वेलरी दुकान में चोरी
वहीं, पुलिस ने बताया कि दुकान संचालक के मुताबिक 3 किलो की चांदी चोरी हुई है. जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.