रायपुर: छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने मिलन समारोह का आयोजन किया था. मिलन समारोह रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित था. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलकर जवानों के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी. सभी जवान इस बात से खुश थे कि मुख्यमंत्री उनके बीच पहुंचकर उनकी बातों को सुन रहे हैं.
पढ़ें: 'मुख्य सचिव जी थोड़ा गृह विभाग के लिए बजट बढ़ाइए'
ETV भारत की टीम ने जवानों से बातचीत की. जवानों ने बताया कि मुख्यमंत्री से अपने काम के दौरान के अनुभव को साझा किया. काम के बीच आ रही परेशानियों की भी जानकारी दी. जवानों ने बताया कि उनकी कई मांगें हैं. उन बातों को भी मुख्यमंत्री के सामने रखा. जिस पर उन्हें विचार करने का आश्वासन मिला है.