रायपुर :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार महिला ब्रिगेड पोलिंग बूथों पर मोर्चा संभालती दिखेंगी.बात यदि विधानसभा चुनाव की करें तो इस बार यहां होने वाला मतदान ऐतिहासिक होगा.रायपुर जिले में दो विधानसभा क्षेत्रों का जिम्मा महिलाओं के जिम्मे होगा. यहां टॉप से लेकर यूनिट तक निर्वाचन का कार्य महिलाओं को सौंपा गया है. यह विधानसभा में उत्तर और पश्चिम है.जो महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश करेगी.
उत्तर विधानसभा में कितने अधिकारी ? :राज्य निर्वाचन आयोग ने महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष बूथ संगवारी केंद्र बनाए हैं. रायपुर जिले के उत्तर और पश्चिम विधानसभा में सभी बूथों को संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है. उत्तर विधानसभा में 18 सेक्टर हैं. इसमें 01 सेक्टर में महिला अधिकारी होंगी. वहीं 265 मतदान केन्द्र 1 हजार 60 महिला अधिकारियों के जिम्मे होंगे.265 बूथ में पीठासीन अधिकारी, मतदान क्रमांक 01,02,03 में सभी जगहों पर महिला अधिकारी-कर्मचारी को तैनात किया जाएगा. यहां 265 पीठासीन अधिकारी और 7 सौ 95 मतदान अधिकारी रहेंगे.
उत्तर विधानसभा की मुख्य ऑब्जर्वर भी महिला अधिकारी :उत्तर विधानसभा की मुख्य ऑब्जर्वर 01 महिला आई.ए.एस अधिकारी विमला आर. है. साथ ही उनकी लाईजिनिंग ऑफिसर भी महिला ही है. साथ ही अधिक से अधिक महिला पुलिस बल भी तैनात किए जा रहे हैं. यहां पर मतदान पर्ची चेक करने से लेकर उंगली में स्याही लगाने और रजिस्टर में हस्ताक्षर के साथ वोटिंग करवाने तक महिलाएं ही नजर आएंगी.