छत्तीसगढ़ में 700 संगवारी मतदान केंद्रों में महिला मतदान कर्मियों ने संभाली कमान, ऐसे थे इंतजाम
Sangwari polling booth in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में 700 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए थे. सभी संगवारी पोलिंग बूथों पर महिला कर्मी तैनात रहीं. इन पोलिंग बूथों पर भारी संख्या में महिला वोटर्स मतदान के लिए पहुंचीं. वोट डालने के बाद महिलाओं ने सेल्फी जोन में जाकर सेल्फी भी ली
संगवारी मतदान केंद्रों में महिला मतदान कर्मियों ने संभाली कमान
रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहली बार संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया. इन केन्द्रों की कमान महिलाओं के हाथों में सौंपी गई थी. इन मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी महिला मतदान कर्मियों पर थी. रायपुर के संगवारी मतदान केन्द्र में वोट डालने पहुंची महिला मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. संगवारी पोलिंग बूथों में महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया.
छत्तीसगढ़ में संगवारी मतदान केंद्र
प्रदेश में कुल 700 संगवारी पोलिंग बूथ:दरअसल, इस बार छत्तीसगढ़ में कुल 700 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए. इन पोलिंग बूथों पर महिला जवान सुरक्षा के लिए तैनात नजर आईं. मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी से लेकर सुरक्षा कर्मी तक महिलाएं थीं. महिलाओं के लिए खास मतदान केन्द्र को संगवारी मतदान केंद्र का नाम दिया गया. बात अगर रायपुर की करें तो रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 201 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन पोलिंग बूथों में भारी तादाद में महिला वोटर मतदान के लिए पहुंची.
क्या कहती हैं महिला वोटर:इन मतदान केन्द्रों में वोट देने पहुंची एक महिला वोटर ने बताया कि, "इस तरह की व्यवस्था से एक ओर महिलाएं वोट डालने के लिए आकर्षित होगी. तो वहीं, दूसरी ओर मतदान कार्यों के लिए भी महिला रुचि दिखाएंगी." महिला मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग की इस पहल की सराहना की है. उम्मीदवार चयन को लेकर महिलाओं ने कहा कि, "विधायक ऐसा होना चाहिए, जो किए गए घोषणा को पूरा कर सके. जनता की उम्मीद पर खरा उतर सके. जो वादे किए हैं, वह पूरे करे ताकि क्षेत्र का विकास हो."
बता दें कि रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 201 मतदान केंद्र हैं. यहां सभी संगवारी बूथों परपीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान कर्मी और सुरक्षा कर्मचारी तक महिलाएं ही थी. इन 201 मतदान केंद्रों पर लगभग 804 महिला कर्मियों को तैनात किया गया था. लगभग 200 महिला कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है. इस सीट पर पर्यवेक्षक महिला आईएएस विमला आर को तैनात किया गया है. प्रदेश की बात की जाए तो लगभग 16808 महिला कर्मियों की तैनाती की गई थी.