रायपुर:केंद्र सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में 4 मई से शराब दुकानें खोल दी गई हैं. शराब दुकानों के खुलते ही बड़ी संख्या में मदिरा प्रेमी शराब दुकानों में पहुंचने लगे. इसी बीच खमतराई थाना क्षेत्र को ट्रांसपोर्ट नगर में मौजूद शराब की दुकान का महिलाओं घेराव किया. महिलाएं लगातार प्रदेश में शराब दुकान खोलने का विरोध कर रही हैं.
लाठी लेकर सभी महिलाएं शराब दुकान पहुंची और दुकान खुलने का विरोध करने लगीं. महिलाओं के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराने का प्रयास करने लगा. कुछ देर तक समझाइश देने के बाद महिलाएं वापस लौट गईं. पुलिस ने मौके पर महिलाओं के साथ शामिल 6 स्थानीय लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ सहित शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज कर लिया.
पढ़ें-इजरायल के रक्षा मंत्री का दावा, हमने बना ली है कोरोना की एंटीबॉडी
कई जगहों पर हो रहा विरोध