रायपुर: हमेशा की तरह एक बार फिर छत्तीसगढ़ में महिलाएं कोरोना से जंग में सबसे सामने खड़ी हैं. अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक विभिन्न पदों पर महिलाएं जी तोड़ मेहनत कर रही हैं, जिससे इस महामारी से जंग में प्रदेश को सफलता हासिल हो सके. मेडिकल फील्ड हो या पुलिस विभाग हर जगह आधी आबादी मजबूती से खड़ी है.
स्वास्थ्य विभाग की कमान महिला अफसरों के हाथों में हैं. पुलिस-प्रशासन के भी अहम पदों पर बैठी महिला अफसर कोरोना और लॉकडाउन के समय अहम फैसले ले रही हैं. तमाम अस्पतालों में भी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ में महिलाएं बड़ी भूमिका निभाते हुए कोरोना को मात देने में लगी हैं. इसके साथ ही स्वच्छता दीदियां भी जागरूक रहते हुए दूसरों को सुरक्षा दे रही हैं. बीते दिनों DSP शिल्पा साहू की गर्भवती होने के बाद भी लॉकडाउन में ड्यूटी देने की खबर काफी वायरल हुई थी. उन्होंने भी साफ कहा था कि लोग घरों में रहे इसलिए हम सड़कों पर उतरे हैं.
स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण पदों पर महिलाएं
स्वास्थ्य विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर महिला अफसर पदस्थ हैं. विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले हैं. सचिव का पद शहला निगार संभाल रही हैं. डॉक्टर प्रियंका शुक्ला विभाग के संयुक्त सचिव के साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की डायरेक्टर और राज्य टीकाकरण की कमान भी संभाल रही हैं. इनमें से शहला निगार को हाल ही में स्वास्थ्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. रेणु जी पिल्ले और डॉक्टर प्रियंका शुक्ला साल भर से कोरोना के खिलाफ मोर्चा संभाली हुई हैं.
राजधानी में स्वास्थ्य विभाग की कमान संभाल रहीं CMHO मीरा बघेल
रायपुर में कोरोना के हालात छिपे नहीं हैं. हर रोज यहां 15 सौ से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी प्रदेश में सबसे ज्यादा है. ऐसे मुश्किल समय में CMHO मीरा बघेल स्वास्थ्य विभाग की कमान संभाल रही हैं. मीरा बघेल काफी शांत लेकिन गंभीर विषयों पर तुरंत एक्शन लेने वाली ऑफिसर के रूप में जानी जाती हैं. खुद दो बार कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी मीरा राजधानी में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुई हैं. इसके साथ ही लगातार लोगों को जागरूक रहने और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील करती रहती हैं.
कोरोना वॉरियर्स DSP शिल्पा साहू की कर्तव्यनिष्ठा के कायल हैं विभाग के अफसर
प्रदेश के ज्यादातर विभागों की कमान महिलाओं के हाथों में
छत्तीसगढ़ प्रशासन में महिला IAS का दबदबा है. प्रदेश में स्वास्थ्य, कृषि, पंचायत और नगरीय प्रशासन विभाग से लेकर बजट की कमान इस वक्त नारी शक्ति के हाथों में हैं. राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ इतने विभागों की कमान महिला अफसरों को सौंपी गई है. कोरोना संक्रमण की वजह से स्वास्थ्य विभाग की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण बनी हुई है और उनके खिलाफ जंग की कमान महिलाओं ने ही संभाल रखी है.
वित्त सचिव अलरमेल मंगई डी
वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण पदों पर नारी शक्ति इन दिनों मोर्चा संभाली हुई है. उन्होंने कहा कि महिला अफसर काफी अच्छी तरह से नेतृत्व करने के साथ ही किसी भी काम के क्रियान्वयन के लिए तुरंत फैसले भी ले रही है. वित्त सचिव अलरमेल मंगई डी ने काफी अच्छा बजट प्रदेश के लिए तैयार किया है. उन्होंने कहा कि ना केवल उच्च स्तर पर बल्कि ग्राउंड स्टाफ में भी नर्सेज और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर महिला स्टाफ काम कर रही हैं. सिक्योरिटी गार्ड और स्वच्छता दीदियां लगातार अपनी सेवाएं दे रही हैं.