दुर्ग: नंदिनी पुलिस ने दहेज के लिए अपनी बहू को प्रताड़ित कर खुदकुशी के लिए मजबूर करने वाले पति समेत परिवार के पांच लोगों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर बहू ने 9 जनवरी को खुद को आग के हवाले करके खुदकुशी कर ली थी. नंदिनी पुलिस ने जांच में पति, सास-ससुर, जेठ जेठानी को दोषी पाया. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
2020 में हुई थी तृप्ति की शादी: नंदिनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि "बेमेतरा की रहने वाली तृप्ति साहू की शादी साल 2020 में जिले के ग्राम सेमरिया के रहने वाले प्रेमनाथ साहू के साथ हुई थी. लड़की के पिता ने सामाजिक रीति रिवाज के साथ शादी की और अपनी क्षमता के मुताबिक दहेज भी दिया. लेकिन शादी के बाद ससुराल जाते ही पति प्रेमनाथ, ससुर आनंद राम, सास राम प्यारी, जेठानी लक्ष्मी बाई और जेठ प्रकाश साहू दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. वे तृप्ति को मोटरसाइकिल और डेढ़ लाख रुपए लाने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे."
killer husband arrested in Durg: पत्नी का हत्यारा पति चार साल बाद गिरफ्तार, हुलिया बदल कर शहर में घूम रहा था
पिता की मजबूरी देख पैसे लाने से किया मना: राजेश मिश्रा के मुताबिक"तृप्ति इनकी लगातार प्रताड़ना से परेशान हो गई थी. अपने पिता की मजबूरी को देखते हुए उसने ऐसा करने से मना किया तो उसे और भी प्रताड़ित किया जाने लगा, जिससे आजिज आकर तृप्ति ने खुद के ऊपर मिट्टी तेल छिड़कर आग लगा लिया."
मां ने पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत:घटना के बाद तृप्ति की मां लता साहू ने शिकायत दर्ज कराते नंदिनी पुलिस को बताया कि "उसकी बेटी को ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी की है. ससुराल वाले बेटी से मोटर साइकिल और डेढ़ लाख की डिमांड कर रहे थे, जिससे वह काफी परेशान रहती थी. इसके चलते ही बेटी तृप्ति ने 9 जनवरी 2023 की सुबह अपने ससुराल में स्वयं के उपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा लिया." इस घटना में तृप्ति बुरी तरफ झुलस गई थी और इलाज के दौरान 21 जनवरी को रायपुर अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मामले में नंदिनी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.