रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई. बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रभारी सुनिता सहरावत, राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम, कार्यकारिणी सदस्य सहित सभी जिला और ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद रहे.
बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रभारी सुनिता सहरावत ने कहा कि कोविड-19 आपदा में भी हमारे महिला कांग्रेस के पदाधिकारी बिना डरे, बिना थके जनता की सेवा में लगे हुए थे. कोरोना काल में मरीज और उनके परिजनों के लिए नाश्ते और भोजन की व्यवस्था की गई थी. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता गरिमा अभियान के तहत हर जिले में सैनिटरी नैपकिन, सैनिटाइजर और मास्क बांटा रही थी.
हल्लाबोल: आखिर कब पूरी होगी कोटवार संघ की वर्षों की ये मांग ?