रायपुर:25 मार्च को जगदलपुर में सीआरपीएफ स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बस्तर पहुंच रहे हैं. सीआरपीएफ स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स भी बुधवार को रायपुर पहुंची. यहां आरंग में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई. आज ये महिला बाइकर्स कोंडागांव होते हुए जगदलपुर के लिए रवाना होंगी.
50 बुलेट पर 75 महिला बाइकर्स:सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स 9 मार्च से दिल्ली से निकली हैं. इसमें 50 बुलेट पर 75 महिला बाइकर्स हैं. इस दल का नेतृत्व सीमा नाग कर रही हैं. महिला बाइकर्स 1848 किलोमीटर की राइडिंग कर जगदलपुर में 25 मार्च को आयोजित स्थापना दिवस परेड में शामिल हो रही है. बुधवार को आरंग सीआरपीएफ कैंप पहुंचने पर इनका जोरदार स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ भी मौजूद रही. इस मौके पर महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया गया. आज सुबह साढ़े 9 बजे ये महिलाएं कोंडागांव के लिए रवाना होंगी.