छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CRPF Women Bikers सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स आज पहुंचेंगी जगदलपुर - छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स

सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंची है. आज ये बाइकर्स जगदलपुर पहुंचेंगी. शनिवार को जगदलपुर में सीआरपीएफ स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हो रहे हैं.

Chhattisgarh CRPF Raising Day Celebrations
छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स

By

Published : Mar 23, 2023, 7:35 AM IST

Updated : Mar 23, 2023, 9:05 AM IST

छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स

रायपुर:25 मार्च को जगदलपुर में सीआरपीएफ स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बस्तर पहुंच रहे हैं. सीआरपीएफ स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स भी बुधवार को रायपुर पहुंची. यहां आरंग में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई. आज ये महिला बाइकर्स कोंडागांव होते हुए जगदलपुर के लिए रवाना होंगी.

50 बुलेट पर 75 महिला बाइकर्स:सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स 9 मार्च से दिल्ली से निकली हैं. इसमें 50 बुलेट पर 75 महिला बाइकर्स हैं. इस दल का नेतृत्‍व सीमा नाग कर रही हैं. महिला बाइकर्स 1848 किलोमीटर की राइडिंग कर जगदलपुर में 25 मार्च को आयोजित स्थापना दिवस परेड में शामिल हो रही है. बुधवार को आरंग सीआरपीएफ कैंप पहुंचने पर इनका जोरदार स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ भी मौजूद रही. इस मौके पर महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया गया. आज सुबह साढ़े 9 बजे ये महिलाएं कोंडागांव के लिए रवाना होंगी.

Amit shah bastar tour: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा, CRPF के स्थापना दिवस में होंगे शामिल

अमित शाह शुक्रवार को पहुंचेंगे बस्तर:केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 84वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बस्तर पहुंचेंगे. 24 मार्च की शाम विशेष विमान से दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां सीआरपीएफ हेडक्वॉर्टर में शाह समय बिताएंगे. 25 मार्च को सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस में अमित शाह शामिल होंगे. सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद विशेष विमान से गृहमंत्री नागपुर के लिए रवाना होंगे.

Last Updated : Mar 23, 2023, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details