रायपुर: मास्क की मांग को पूरा करने के लिए रायपुर नगर निगम के कमिश्नर सौरभ कुमार के निर्देश पर शहरी आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाएं मास्क तैयार कर रही हैं. क्षेत्र स्तरीय संगठन नवा अंजोर सहित कई स्व सहायता समूह की महिलाएं इस कार्य में जुटी हुई हैं.
कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए महिलाएं हजारों मास्क तैयार कर रही हैं. रायपुर नगर निगम महिला स्व सहायता समूह को कपड़ा उपलब्ध कराया गया है और 1 दिन में महिलाओं को 5 हजार मॉस्क तैयार करने का टारगेट दिया गया है. वहीं महिलाएं इस कार्य के लिए सबसे पहले आगे आई हैं.