रायपुरःकभी सुना है कि पार्क (Park) में घूमने से लोग करोड़पति बनते हैं. नहीं ना... लेकिन ये सच हैं. दरअसल, अमेरिका (America) में एक महिला (Women) पार्क (Park) में घूमने गई थी, जहां उसे एक पीले (Yellow )रंग का दुर्लभ हीरा (Diamond)मिला. बताया जा रहा है कि ये हीर 4.38 कैरेट का है और इसका रंग पीला है. वहीं, हीरे की कीमत को आंकना मुश्किल बताया जा रहा है.
चमकीला होने के कारण महिला ने उठाया हीरा
बताय जा रहा है कि कैलिफोर्निया(california) की रहने वाली एक महिला को अर्कांसस स्टेट पार्क (Arkansas State Park) में घूमते-फिरते एक 4.38 कैरेट का दुर्लभ पीला हीरा मिल गया. महिला का कहना है कि उसने हीरे को इसलिए उठा लिया क्योंकि उसे वो हीरा साफ और चमकीला दिख रहा था.
हीरे की कीमत लगा पाना मुश्किल
दरअसल, ये महिला कैलिफोर्निया के ग्रैनिटी बे (Granity Bay) की रहने वाली है. महिला का नाम नूरीन ब्रेडबर्ग (Noorin Bradberg) बताया जा रहा है. वहीं, जो हीरा महिला को मिला है वो अब तक का सबसे बेशकीमती हीरा है. जिसके कीमत का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है.