छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रेमी के चक्कर में पति को तलाक देना महिला को पड़ा भारी, प्रेमी शादी से मुकरा - महिला से रेप

शादी का झांसा देकर विवाहित महिला के साथ एक शख्स ने शारीरिक संबंध बनाये. महिला ने अपने पति को तलाक दे दिया. बाद में प्रेमी ने महिला से शादी करने से इंकार कर दिया. महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

rape case in raipur
आरोपी बिस्कुट सिक्का

By

Published : Feb 20, 2021, 4:02 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का केस सामने आया है. केस सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां एक शादीशुदा महिला के साथ शादी का झांसा देकर आरोपी ने दुष्कर्म किया. कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला का पति के दोस्त के साथ अफेयर था. इसकी वजह से उसके पति ने उसे तलाक दे दिया. इसके बाद जब उसने अपने प्रेमी से शादी की बात कही तो वह मुकर गया. महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है.

पुलिस ने इस केस को गंभीरता से लेते हुए आईपीसी की धारा 376 के तहत अपराध दर्ज किया है. आरोपी बिस्कुट सिक्का को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एकतरफा प्यार: खुद को आग लगाने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत

प्रेमी ने शादी से किया इंकार

अफेयर का पता लगते ही महिला के पति ने उसे छोड़ दिया था. इसके बाद महिला ने प्रेमी के साथ रहना शुरू किया. कुछ दिन साथ रहने के बाद जब महिला ने आरोपी से शादी करने की बात कही तो आरोपी बिस्कुट सिक्का ने शादी करने से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details