रायपुर :राजधानी के नवागांव में एक महिला ने दो बच्चियों का अपहरण कर एक बच्ची की हत्या कर दी है. आरोपी महिला दूसरी बच्ची की भी हत्या करने के फिराक में थी कि तभी गांव वालों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बच्ची को बचा लिया.
महिला ने दो बच्चियों का किया अपहरण दरअसल, यह घटना मंदिरहसौद क्षेत्र के नवागांव की है, जहां आरोपी महिला गंगाबाई बंजारे ने पड़ोस में रहने वाली दो बच्चियों का अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद आरोपी महिला ने नम्रता निराला बच्ची जो ढाई साल की थी, उसकी हत्या कर दी.
पढ़ें : ग्रामीणों का मनोबल नहीं तोड़ पाई उफनती नदी और नक्सली, मतदान करने पहुंचे मतदाता
वहीं दूसरी बच्ची निकिता निराला, जो 5 साल की है. महिला ने उसके भी हाथ-पैर बांधकर अपने घर में कैद करके रखी थी. पहली बच्ची को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी दूसरी बच्ची को भी मारने की फिराक में थी कि तभी बच्ची के परिजन और बाकी गांव वाले मौके पर पहुंच गए और बच्ची को उसके कैद से बचा लिया. साथ आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक महिला मानसिक रूप से बीमार थी. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है.