रायपुर:राजधानी के लोधीपारा में बीती रात निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से एक 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के परिजनों और मोहल्लेवासियों ने निर्माणाधीन मकान के मालिक के घर के सामने महिला का शव रख प्रदर्शन किया. साथ ही मुआवजे की मांग की.
रायपुर: निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से एक महिला की मौत - परिजनों ने की मुआवजे की मांग
गुरुवार रात जीवन प्लाजा के सामने एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से वहां से गुजर रही एक महिला की मौत हो गई है. मृतका का नाम गुड़िया दीप बताया जा रहा है.
मकान की दीवार गिरने से महिला की मौत
मामला सिविल लाइन थाने अंतर्गत लोधीपारा क्षेत्र के तरुण नगर का है, जहां गुरुवार रात जीवन प्लाजा के सामने एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से वहां से गुजर रही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतका का नाम गुड़िया दीप बताया जा रहा है.
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
मोहल्लेवासियों ने मकान मालिक से मुआवजे के रूप में रहने के लिए एक कमरे की मांग की है. मकान मालिक का कहना है कि वो पूरी तरह से मृतक के परिजनों का सहयोग करने के लिए तैयार हैं जो भी निर्णय होगा, परिवार वालों को बीच लिया जाएगा. जो भी फैसला होगा वह उन्हें मंजूर होगा.