छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में राह चलती महिला को डंपर ने रौंदा, मौके पर महिला की मौत - रायपुर में सड़क हादसा

रायपुर में राह चलती महिला को डंपर ने रौंद डाला. मौके पर महिला की मौत हो गई. पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

raipur road accident
रायपुर सड़क हादसा

By

Published : Apr 23, 2022, 1:33 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में एक सड़क हादसा हो गया है. हादसे में महिला की मौत हो गई है. महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अज्ञात महिला सड़क के किनारे चल रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही डंपर ने उसे रौंद दिया था. मौके पर ही महिला की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:रायपुर में संविदा बिजली कर्मचारियों का आंदोलन: प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, कई घायल

महिला की शिनाख्त में जुटी पुलिस: पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है, जहां करीब 11 बजे तेज रफ्तार डंपर ने एक महिला को रौंद दिया है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने डंपर चालक को पकड़ा. इधर खमतराई पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पेट्रोलिंग टीम पहुंची. उसके बाद महिला की डेट बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. थाना प्रभारी अश्विन राठौर ने बताया कि सड़क हादसे में एक अज्ञात महिला की मौत हो गई है. पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. महिला की शिनाख्त की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details