छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन खरीदारी में संभल के , महिला से हुई 2 लाख से ज्यादा की ठगी

इंटीरियर डिजाइनर महिला से ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के नाम पर लाखों की ठगी हुई है. महिला के खाते से आरोपी ने 2 लाख 30 हजार रुपये की ठगी की है. शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ऑनलाइन के नाम पर महिला से लाखों की ठगी

By

Published : Nov 2, 2019, 5:17 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 7:24 PM IST

रायपुर: राजधानी में ऑनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इस बार एक महिला ठगी का शिकार हुई है. पीड़ित महिला से शॉपिंग के सामान की डिलिवरी के एवज में दो बार ठगी हुई है. महिला का आरोप है कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ने लिंक भेज कर महिला को 22 रुपए का भुगतान करने का झांसा दिया जैसे ही महिला ने उस लिंक पर क्लिक किया उसके खाते से पहली बार में एक लाख 34 हजार रुपये पार हो गए. पैसे की ठगी होने के बाद पीड़ित महिला ने तत्काल SBI के कस्टमर केयर में फोन कर खाते से पैसे कटने की जानकारी दी और खाते को होल्ड कर डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने का निवेदन किया. बावजूद इसके 28 अक्टूबर को उसके खाते से फिर 95 हजार रुपए गायब हो गए.

महिला से ऑनलाइन ठगी

गंज थाना प्रभारी आशीष शुक्ला ने बताया कि, स्टेशन रोड निवासी पेशे से इंटीरियर डिजाइनर देवी खूबचंदानी ने 20 अक्टूबर को सेन इंडिया नामक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर कपड़े का आर्डर दिया था. दूसरे दिन जब कपड़ा नहीं पहुंचा, तो उन्होंने सेन इंडिया के कस्टमर केयर नंबर 8101795766 में फोन करके डिलीवरी के बारे में पूछा तो, उस धारक ने उनके मोबाइल पर 27 अक्टूबर को एक लिंक भेजकर 22 रुपए भुगतान करने को कहा.

महिला से लाखों रुपए की ठगी
महिला ने भेजे गए लिंक को जैसे ही क्लिक कर खोला, उनके SBI खाता क्रमांक 20240104620 से एक लाख 34 हजार रुपए कटने का मैसेज आया. ठगी की आशंका पर महिला ने तत्काल SBI के कस्टमर केयर में फोन कर खाते से पैसे कटने की जानकारी दी और खाते को होल्ड कर डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने का निवेदन किया. बावजूद इसके 28 अक्टूबर को उनके खाते से 95 हजार रुपए का आहरण कर लिया गया.

पढ़े:रायगढ़ किडनी कांड पर होगी कार्रवाई, जांच के लिए पहुंची संयुक्त टीम

ठगी का मामला दर्ज
शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 का केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. वहीं इस तरह की ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए पुलिस की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए ई-रक्षा मिशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि लोग इस तरह की ऑनलाइन ठगी से बच सकें.

Last Updated : Nov 2, 2019, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details