रायपुर: राजधानी में ऑनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इस बार एक महिला ठगी का शिकार हुई है. पीड़ित महिला से शॉपिंग के सामान की डिलिवरी के एवज में दो बार ठगी हुई है. महिला का आरोप है कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ने लिंक भेज कर महिला को 22 रुपए का भुगतान करने का झांसा दिया जैसे ही महिला ने उस लिंक पर क्लिक किया उसके खाते से पहली बार में एक लाख 34 हजार रुपये पार हो गए. पैसे की ठगी होने के बाद पीड़ित महिला ने तत्काल SBI के कस्टमर केयर में फोन कर खाते से पैसे कटने की जानकारी दी और खाते को होल्ड कर डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने का निवेदन किया. बावजूद इसके 28 अक्टूबर को उसके खाते से फिर 95 हजार रुपए गायब हो गए.
गंज थाना प्रभारी आशीष शुक्ला ने बताया कि, स्टेशन रोड निवासी पेशे से इंटीरियर डिजाइनर देवी खूबचंदानी ने 20 अक्टूबर को सेन इंडिया नामक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर कपड़े का आर्डर दिया था. दूसरे दिन जब कपड़ा नहीं पहुंचा, तो उन्होंने सेन इंडिया के कस्टमर केयर नंबर 8101795766 में फोन करके डिलीवरी के बारे में पूछा तो, उस धारक ने उनके मोबाइल पर 27 अक्टूबर को एक लिंक भेजकर 22 रुपए भुगतान करने को कहा.