छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: नौकरी का झांसा देकर रुपए ऐंठती थी महिला ठग, चढ़ी पुलिस के हत्थे - बेरोजगार

रायपुर पुलिस को ठगी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. अलग-अलग सरकारी पदों पर नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाली शातिर महिला ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

प्रफुल ठाकुर, एएसपी, रायपुर

By

Published : Mar 29, 2019, 7:57 AM IST

Updated : Mar 29, 2019, 12:55 PM IST

रायपुर: रायपुर पुलिस को ठगी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. अलग-अलग सरकारी पदों पर नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाली शातिर महिला ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

वीडियो


जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला का नाम शालू एडे बताया जा रहा है जो रायपुर की रहने वाली है. शालू 35 बेरोजगारों को सुपरवाइजर, सुरक्षा गार्ड और चपरासी के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर अपना शिकार बना चुकी है. इन लोगों से उसने लगभग 25 लाख रुपये ठगे हैं.


पुलिस ने बताया कि शालू बड़े अधिकारियों के साथ ऊंची पहुंच का हवाला देकर लोगों को ठगती थी. लोगों ने जब मामले में पतासाजी की तब फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. इसके बाद लोगों ने आरोपी महिला के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई.


पुलिस ने शालू के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया. बताया जा रहा है कि वो ठगी का काम पिछले 2 सालों से कर रही थी.

Last Updated : Mar 29, 2019, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details