रायपुर: युवक की अश्लील वीडियो और फोटो के जरिए ब्लैकमेल कर पैसा वसूलने का मामला सामने आया है. दरअसल लॉ के एक शादीशुदा छात्र को युवती ने प्रेमजाल में फंसाया फिर उसका अश्लील वीडियो, फोटो बनाकर शादी करने का दबाव डालने लगी. इतना ही नहीं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती ने छात्र से डेढ़ लाख रुपए भी वसूल लिए. पुलिस ने छात्र की रिपोर्ट पर थाना डीडी नगर में ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर आरोपी युवती को गिरफ्तार किया गया है.
युवक को प्रेमजाल में फंसाकर छात्रा ने बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर वसूले डेढ़ लाख रुपए - raipur news
शादीशुदा छात्र को युवती ने प्रेम जाल में फंसाया था. युवती ने युवक की अश्लील वीडियो और फोटो के एवज में ब्लैकमेल कर पैसा वसूल कर रही थी.
युवक राजधानी में रहकर लॉ की पढ़ाई कर रहा है. वह युवती की हरकतों और धमकियों से परेशान था. मानसिक तनाव में था. पैसे देने के बाद भी उसे आरोपी युवती लगातार परेशान कर रही थी.
एक ही संस्थान के हैं दोनों
पढ़ाई के दौरान ही दोनों संपर्क में आए और मिलना जुलना शुरू हो गया. इस बीच छात्र और आरोपी युवती के बीच अवैध संबंध भी बने, लेकिन इस दौरान युवती ने अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए थे और उसी के जरिए ब्लैकमेंलिंग करने लगी. युवती शादी नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही थी.