रायपुर: कोरोना संकट काल में आर्थिक तंगी का दबाव इस कदर बढ़ गया है कि इपीएफ फंड की तिजोरी हर दिन खाली हो रही है. आलम यह है कि पिछले 6 महीने के अंदर ही पीएफ निकालने वालों की संख्या 80 हजार के पार पहुंच चुकी है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने 25 मई से पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी. जो लगभग ढाई महीने तक जारी रहा. इन ढाई महीनों में लगभग सभी व्यापार बंद रहे, कई लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा. लोगों का घर चलाना भी मुश्किल हो गया. इस दौरान कई लोगों ने अपने पीएफ के पैसे निकाले हैं.
कोरोना संकट काल में छत्तीसगढ़ में 6 महीनों में लगभग 80 हजार से ज्यादा लोगों ने पीएफ निकाला है और इस दौरान लगभग 42 करोड़ रुपये निकाले गए हैं. यानी हर दिन लगभग 23 लाख रुपए पीएफ फंड से खाली हुए हैं. ऑनलाइन आवेदनों की संख्या देखते हुए यह कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में पीएफ निकालने वालो की संख्या में तीन गुना तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
मजबूरन निकालने पड़े पीएफ के पैसे
नौकरी पेशा लोगों की जॉब छूटने के बाद 4 से 6 महीने घर बैठने के हालात के बाद आवेदनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में पीएफ तुड़वाने वालों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इस बारे में जब ETV भारत में कुछ लोगों से बात की. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के समय से सभी कंपनियां बंद है. पिछले 4 से 6 महीने से वह घरों में बैठे हुए हैं. घर में पैसा नहीं आ रहा है, उन्होंने मजबूरन पीएफ से पैसे निकाले हैं.