छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अगर जल्द विवाह चाहते हैं तो गुरुवार व्रत रखें, पीला रंग पहनने से पूरी होंगी मनोकामनाएं, भूल कर भी न करें ये काम - by keeping Thursday

हिंदू धर्म में हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी भगवान की पूजा आराधना होती हैं. इन सातों दिनों में गुरुवार का अपना ही महत्व है. इस दिन अधिकांश लोग अपने सदगुरु, कुलगुरु की विशेष वंदना और उपवास भी रहते हैं. वहीं इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती हैं, तो साईं बाबा की भी आराधना होती है. ऐसी मान्यता है कि गुरुवार के दिन पीला रंग पहने का विशेष महत्व है. अगर इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनकर अपने ईष्ट की पूजा की उपासना करें तो साधक की हर मनोकामनां पूरी हो जाती है.

wishes-will-be-fulfilled-by-keeping-thursday-fast-and-wearing-yellow-color
अगर जल्द विवाह चाहते हैं तो गुरुवार व्रत रखें

By

Published : Jun 9, 2021, 8:24 PM IST

रायपुर:गुरुवार हफ्ते का चौथा दिन है. बृहस्पतिवार को बृहस्पति देव और साईं बाबा की पूजा की जाती है. कहते हैं इस दिन पूरे विधि-विधान से विष्णु भगवान की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. अच्छा करियर मिलता है और शादी के योग बनते हैं. गुरुवार को पीले रंग के कपड़े और धातु पहनना बहुत शुभ होता है.

विष्णु भगवान को पीला रंग बेहद पसंद है इसलिए उनकी आराधना करने वाले बृहस्पतिवार को पीला रंग जरूर धारण करें. भोग में भी पीली वस्तुएं ही चढ़ाएं. पीला रंग बहुत शुभ माना गया है. कहते हैं अगर किसी लड़की की शादी न हो रही हो तो, इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ व्रत रखने से जल्द विवाह होता है. इस दिन उपवास रखने वालों को नमक नहीं लेना चाहिए.

Vat Savitri Vrat: जानें वट सावित्री व्रत की पूजा विधि, मुहूर्त और कथा

गुरुवार को क्या न करें ?

गुरुवार को व्रत रखने वालों को घर में पोछा नहीं लगाना चाहिए और साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. बिना नमक का पीला भोजन या फल खाना चाहिए. केले के पेड़ की पूजा करना चाहिए. प्रसाद में चने की दाल, गुड़, मुनक्का चढ़ाना चाहिए. पीला फूल भगवान को अर्पित करें. अगर आप भी जल्द विवाह, अच्छा करियर और सुख की कामना रखते हैं तो गुरुवार का व्रत रखें.

बृहस्पतिवार साईं बाबा की भी आराधना का दिन है. साईं बाबा को मानने वाले भक्त इस दिन उपवास रखते हैं और मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details