रायपुर : इस बार विधानसभा का सत्र (Assembly Session) काफी हंगामेदार होने वाला है. क्योंकि इस बार भाजपा के पास सरकार को घेरने के लिए मुद्दों की कमी नहीं है. वहीं सरकार ने भी इन मुद्दों का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर रखी है. विधानसभा सत्र को लेकर अभी से पक्ष-विपक्ष रणनीति बनाने में जुट गए हैं. क्योंकि इस बार कई ऐसे मुद्दे हैं, जिसे सरकार को घेरने के लिए भाजपा उठा सकती है. देर से धान खरीदी, बेमौसम बारिश से फसलों की बर्बादी, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, नक्सल मूवमेंट और धर्मांतरण सहित कई अन्य मुद्दे हैं, जो भाजपा आगामी विधानसभा के शीतकालीन (Winter Session of Assembly) सत्र के दौरान उठाएगी.
विधानसभा सत्र में सरकार को घेरेगी भाजपा
इधर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर (BJP State Spokesperson Gaurishankar Shrivas) श्रीवास कहना है कि बदहाल कानून व्यवस्था, बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद, राज्य सरकार द्वारा मुआवजा न दिये जाने और धान खरीदी में हो रही देरी. ऐसे कई मुद्दों को लेकर भाजपा विधायक दल की (Legislature Party Meeting) बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगी. पिछले 3 साल में जिस तरीके से इस सरकार ने काम किया है, उस कारण यह बदनाम हो चुकी है. मुख्यमंत्री भूपेश (Chief Minister Bhupesh Baghel) बघेल आज उत्तर प्रदेश में जाकर ब्रांडिंग कर रहे हैं. प्रदेश की अव्यवस्थाओं को लेकर भाजपा आने वाले विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने जा रही है.