छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्षद अंडरग्राउंड! विजयी पार्षदों ने CM आवास पर भूपेश बघेल से की मुलाकात, सामने आई तस्वीरें - नवनिर्वाचित पार्षदों ने भूपेश बघेल से सौजन्य भेंट की

छत्तीसगढ़ में 10 जिलों के 15 निकायों में हुए चुनाव के परिणाम सबके सामने आ चुके हैं. ज्यादातर निकायों में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है. पार्टी को संदेह है कि कहीं दूसरी पार्टियां उनके के पार्षदों में सेंध न लगा लें, जिसके बाद कांग्रेस और समर्थन देने वाले पार्षद लापता हो गए हैं. इन विजयी पार्षदों को गुप्त स्थानों पर रखने की सूचना है.

winning councilors met Bhupesh Baghel
कांग्रेस पार्षद अंडरग्राउंड

By

Published : Dec 25, 2021, 10:14 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव (Chhattisgarh Urban Body Election) के बाद अब विजयी पार्षदों के जोड़-तोड़ की राजनीति हो गई है. यही कारण है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस के कई पार्षद मानों अंडरग्राउंड हो गए हैं. अधिकांश के या तो फोन ही नहीं लग रहे हैं या फिर मोबाइल स्वीच ऑफ है. कांग्रेस पार्षदों के अंडरग्राउंड होने की खबर के बीच, मुख्यमंत्री निवास पर सीएम बघेल से पार्षदों के मुलाकात की तस्वीरें सामने आई है.

नवनिर्वाचित पार्षदों की भूपेश बघेल से मुलाकात की सामने आई फोटो

निकाय चुनाव के बाद कांग्रेसी पार्षदों के अंडरग्राउंड होने की खबर चर्चा में है. हालांकि कोई इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा है कि कितने पार्षद अंडरग्राउंड है और वह कहां रुके हैं. लेकिन इस बीच यह खबर जरूर सामने आ रही है कि भिलाई नगर निगम (Bhilai Municipal Corporation) के नवनिर्वाचित पार्षदों ने मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh) से सौजन्य मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को नगरीय निकाय चुनाव में जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. हालांकि इस तस्वीर में भी कुछ पार्षद ही नजर आ रहे हैं. बाकी के पार्षद इन तस्वीरों से भी गायब हैं.

नवनिर्वाचित पार्षदों ने भूपेश बघेल से की सौजन्य भेंट

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के विजयी पार्षदों को कांग्रेस ने किया अंडरग्राउंड

मुख्यमंत्री निवास रक इन पार्षदों की तस्वीर सामने आने के बाद अब कयास लगाया जा रहा है कि वहां कांग्रेस के पार्षदों को अंडरग्राउंड किया गया है. भिलाई नगर निगम (Bhilai Municipal Corporation) के नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर (Climate Change Minister Mohammad Akbar), राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा, विधायक देवेंद्र यादव, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन एवं आरपी सिंह मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details