सूरजपुर :अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने युवक की पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक महिला ने भाई के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया था.
भटगांव पुलिस को सूचना मिली कि, चुंगड़ी खोपा मुख्य मार्ग पर खुरखुरिया पारा के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने पर भटगांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की हत्या होने की बात निकलकर सामने आई. तहकीकात के दौरान पुलिस को पता लगा कि मृतक की पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध था, जिसे लेकर दोनों के बीच रोज झगड़ा होता था. पत्नी इस बात को लेकर कुछ ज्यादा ही परेशान रहती थी और पति को रास्ते से हटाने के लिए लगभग 1 साल से प्रयास कर रही थी.