छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : पत्नी के ताने से परेशान पति ने कर दी हत्या, एक साल पहले भागकर की थी शादी - raipur crime news

woman murder in raipur : राजधानी रायपुर में पत्नी के ताने से परेशान पति ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

woman murder in raipur
पत्नी के ताने से परेशान पति ने कर दी हत्या

By

Published : Mar 2, 2022, 7:30 AM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की (woman murder in raipur) हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति आत्मसमर्पण करने थाने पहुंच गया. उसने जब मामले की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस के होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर घटनास्थल पहुंची, जहां उसकी पत्नी मृत अवस्था में बिस्तर पर मिली. लाश पंचनामा के लिए भेजकर पुलिस आरोपी पति को थाने ले आई.

ताने से परेशान पति ने पत्नी का गला दबा दिया
दरअसल पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र के लोधिपारा इलाके का है. आरोपी खरेश्वर प्रसाद कोसरिया (26) ने अपनी पत्नी वंदना कोसरिया (27) की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी शादी एक साल पहले प्रेम संबंध में हुई थी. दोनों ने घर से भागकर शादी की थी. कुछ समय से दोनों पंडरी इलाके के लोधिपारा में किराये के मकान में रह रहे थे. शनिवार को आरोपी पति दोस्त की शादी में गया था. वहां से पत्नी को वीडियो कॉल पर शादी का नजारा दिखाया. इसके बाद पत्नी ने उन दोनों के भागकर शादी किये जाने की बात को लेकर पति को ताना मारना शुरू कर दिया. इसी बात पर दोनों में विवाद शुरू हो गया. पत्नी के ताने से परेशान सनकी पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

कांकेर में प्रतिभा को "हवाई उड़ान", 80 % से ज्यादा मार्क्स लाने वाले मुसुरपुट्टा के बच्चे घूम रहे देश-विदेश

आत्मसमर्पण करने थाने पहुंचा तो चौंक गई पुलिस
बता दें कि आरोपी अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद जब थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण करने की बात कही तो पंडरी पुलिस समझ नहीं पाई. जैसे ही आरोपी ने खुद की पत्नी की हत्या कर सरेंडर की बात कही तो पुलिस चौंक गई. बहरहाल पुलिस ने आरोपी पति पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details