रायपुर : राजधानी रायपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की (woman murder in raipur) हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति आत्मसमर्पण करने थाने पहुंच गया. उसने जब मामले की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस के होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर घटनास्थल पहुंची, जहां उसकी पत्नी मृत अवस्था में बिस्तर पर मिली. लाश पंचनामा के लिए भेजकर पुलिस आरोपी पति को थाने ले आई.
ताने से परेशान पति ने पत्नी का गला दबा दिया
दरअसल पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र के लोधिपारा इलाके का है. आरोपी खरेश्वर प्रसाद कोसरिया (26) ने अपनी पत्नी वंदना कोसरिया (27) की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी शादी एक साल पहले प्रेम संबंध में हुई थी. दोनों ने घर से भागकर शादी की थी. कुछ समय से दोनों पंडरी इलाके के लोधिपारा में किराये के मकान में रह रहे थे. शनिवार को आरोपी पति दोस्त की शादी में गया था. वहां से पत्नी को वीडियो कॉल पर शादी का नजारा दिखाया. इसके बाद पत्नी ने उन दोनों के भागकर शादी किये जाने की बात को लेकर पति को ताना मारना शुरू कर दिया. इसी बात पर दोनों में विवाद शुरू हो गया. पत्नी के ताने से परेशान सनकी पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.