छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में पत्नी ने की पति की हत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार

रायपुर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के अमलीडीह इलाके में महिला ने पति की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह कर रहा था. जिसकी वजह से पति ने घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगा रखे हैं. इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी है.

रायपुर में पत्नी ने की पति की हत्या
रायपुर में पत्नी ने की पति की हत्या

By

Published : Sep 11, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 7:49 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में महिला ने पति की हत्या कर दी है. सिर पर रॉड से वार कर उसकी हत्या की गई है. हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह कर रहा था. अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था. दोनों के बीच आज सुबह भी विवाद हुआ. इसके बाद आरोपी पत्नी ने रॉड से पति के सिर पर वार कर हत्या कर दी.

रायपुर पुलिस

अक्सर होता था दोनों के बीच विवाद: रायपुर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के अमलीडीह इलाके में हत्या हुई है. जानकारी के मुताबिक मृतक सुरेंद्र साहू के सिर पर लोहे के वजनी समान से हमला किया गया है. हमला उसकी पत्नी मोती उर्फ मिनी साहू ने किया है. तीन साल पहले दोनों की शादी हुई थी. एक बच्ची भी है.

यह भी पढ़ें:road accident in janjgir champa: ट्रक और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, लोगों ने सड़क किया जाम

संदेह में लगा रखा था सीसीटीवी:मृतक के रिश्तेदार ने ईटीवी भारत को बताया कि सुरेंद्र और उसकी पत्नी का विवाद होता था. कुछ महीने पहले भी विवाद हुआ था. पति को संदेह था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है. वह अपनी पत्नी को भी बच्ची के पिता नहीं होने की बात कहकर ताना मरता था. उसे संदेह था कि उसकी पत्नी का अभी भी किसी के साथ अफेयर चल रहा है. जिसकी वजह से पति ने घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगा रखे हैं.

क्या कहते हैं अफसर: इस मामले पर पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि "राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के अमलीडीह इलाके में सुरेंद्र साहू की हत्या की सूचना मिली. जिसमें पता चला है कि मृतक का आज सुबह उसकी पत्नी के साथ विवाद हुआ. इसके बाद पत्नी ने रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी है. आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 11, 2022, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details