छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या - डीडीनगर थाना क्षेत्र

रायपुर में एक वहशी पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली.आरोपी ने पिटाई के बाद पत्नी को अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराना चाहा.लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.Wife killed in domestic dispute in Raipur

रायपुर में घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या
रायपुर में घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या

By

Published : Dec 5, 2022, 2:38 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. हत्या की वजह घरेलू विवाद निकलकर सामने आया है. बताया जा रहा है कि पति की मार से अधमरी हुई महिला को एम्स अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. Wife killed in domestic dispute in Raipur




क्यों की हत्या :यह मामला डीडीनगर थाना क्षेत्र (DD nagar police station) के सरोना इलाके के सतनामी बस्ती का है. जहां संजय आदिल ने अपनी पत्नी रेखा की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि संजय कचरा उठाने का काम करता था. उसका अपनी पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता था. मामूली बात पर पत्नी के साथ मारपीट करता था. सोमवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ और संजय अपनी पत्नी के मारना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- ईडी में जेल में बंद IAS समेत कारोबारियों से की पूछताछ



कैसे की आरोपी ने हत्या :डीडी नगर थाना प्रभारी गौरव कुमार साहू ने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. उसके सीने पर चढ़कर घुटनों से हमला कर रहा था. जिससे उसकी स्थिति काफी नाजुक हो गई थी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.Raipur crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details