छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur: खाने के लिए नहीं मिला चावल तो कर दी पत्नी की हत्या - पति अनिल गायकवाड़

रायपुर में मामूली सी बात पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. विधानसभा थाना क्षेत्र के पचेड़ा गांव में ये घटना घटी है.Raipur crime news

raipur crime news
पति ने की पत्नी की हत्या

By

Published : Apr 13, 2023, 5:38 PM IST

रायपुर :विधानसभा थाना क्षेत्र के पचेड़ा गांव में हत्या की वारदात हुई है, जिसमें पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. आरोपी ने खाने में चावल न देने की बात पर पत्नी को मौत के घाय उतार दिया. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. वहीं महिला की डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस पूरे मामले में खास बात ये है कि आरोपी ने हत्या जैसे जघन्य अपराध को मामूली सी बात पर अंजाम दिया है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपी की दिमागी हालत क्या है.

क्या है पूरा मामला :हत्या की वारदात विधानसभा थाना इलाके के पचेड़ा गांव की है, जहां मामूली सी बात पर पति ने पत्नी को मौत की नींद सुला दिया. बताया जा रहा है पत्नी ने पति को बस इतना कहा था कि घर में चावल नहीं है. इसलिए खाने में नहीं बना. यह सुनते हो पति अनिल गायकवाड़ आग बबूला हो गया. इसके बाद अपनी पत्नी अमरीका गायकवाड़ का गला घोंट हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति अनिल गायकवाड़ को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति के खिलाफ पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-नया सामान निकालकर पुराना देने वाला डिलिवरी ब्वॉय गिरफ्तार


क्या है पुलिस का बयान :विधानसभा थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि ''घटना पचेड़ा गांव की है, जहां पति ने पत्नी की हत्या की है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. कुछ साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी. आरोपी मजदूरी का काम करता है. मामूली विवाद पर उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details