रायपुर: हलषष्ठी पर्व के मौके पर दिवंगत पंचायत शिक्षक की विधवाओं ने हलषष्ठी का पर्व मनाया. अनुकंपा संघ ने अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है. इस हड़ताल का मकसद सरकार को नींद से जगाना है. गौरतलब है दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर 21 जुलाई से प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक सकारात्मक जवाब नहीं आया है. जिसको लेकर अनुकंपा संघ में गुस्सा बढ़ता जा रहा है.
सरकार को जगाने के लिए अनुकंपा संघ एक महीने से लगातार प्रदर्शन कर रहा है. बावजूद इसके सरकार की ओर से इस दिशा में कोई भी पहल नहीं की गई है. दिवंगत पंचायत शिक्षक की विधवाओं ने हलषष्ठी का व्रत रखकर सगरी (गड्ढा खोदकर) बनाकर हलषष्ठी, कमरछठ का पर्व मनाया. अनुकंपा संघ अपनी 1 सूत्रीय मांग अनुकंपा नियुक्ति पर अड़ा है. इसके पहले भी कई तरह के त्यौहार में उपवास रहकर उन्होंने यह पर्व मनाया.
नहीं मिली अनुकंपा नियुक्ति
सरकार के द्वारा दिवंगत पंचायत शिक्षक के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के लिए निर्धारित अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता बीएड, डीएड और टीईटी की परीक्षा देनी होगी. जिसके आधार पर उन्हें अनुकंपा नियुक्ति मिल सकेगी. सरकार द्वारा कठिन मापदंड तय किए गए हैं. जिसके चलते उन्हें, अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली है.