रायपुर: राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ में शामिल विधवाओं ने (Widows of late Panchayat teacher in Raipur) ने अनुकंपा नियुक्ति की मांग (Demand compassionate appointment) को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने लोगों के जूते पॉलिश कर सरकार के खिलाफ गुस्सा निकाला. विधवाओं का कहना है कि हम सरकार से भीख नहीं मांग रहे हैं, बल्कि अपने अधिकार के लिए सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
पहले भी कर चुके हैं 58 दिनों तक प्रदर्शन
सभी महिलाएं छत्तीसगढ़ दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ की सदस्य हैं. वे रायपुर में अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर 6 दिसंबर से बूढ़ा तालाब में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके पहले भी अनुकंपा संघ के बैनर तले दिवंगत शिक्षक की विधवाओं ने जुलाई से सितंबर के महीने में 58 दिनों का प्रदर्शन किया था. मुख्यमंत्री और दूसरे मंत्रियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शन स्थगित किया गया था.
विधवाओं का छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
राज्य सरकार ने दिवंगत पंचायत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए बीएड, डीएड और टीईटी की योग्यता रखी है. लेकिन प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि सरकार की तरफ से तय किए गए मापदंड काफी कठिन है. जिसकी वजह से उन्हें आज तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल पाई है. दिवंगत पंचायत शिक्षक के आश्रित परिवारों का कहना है कि उनके पास घर चलाने के लिए पैसे नहीं हैं तो वह बीएड, डीएड और टीईटी की परीक्षा कैसे देंगे.