रायपुर : पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून ने 20 जून को दस्तक दे दी थी और प्रदेश के कुछ जिलों में झमाझम और जमकर बारिश भी हुई (Raipur Weather news ) है. देश के दूसरे राज्यों में भी अच्छी बारिश देखने को मिली (Weather news) है. लेकिन राजधानी रायपुर में सप्ताह 10 दिन में कभी कभार ही झमाझम और भारी बारिश देखने को मिल रही (no rain in chhattisgarh) है. उसके बाद फिर से तेज धूप के कारण उमस और गर्मी से लोगों का जीना बेहाल हो गया.आम लोगों का मानना है कि सावन का महीना भी खत्म होने को है. लेकिन मानसूनी बारिश देखने को नहीं मिली है. ऐसा लग रहा है. मानो जुलाई-अगस्त में मानसूनी बारिश का ट्रेंड बदल गया (Why is it hot in monsoon ) हो.
Chhattisgarh weather News : मॉनसून में क्यों पड़ रही उमस वाली गर्मी ? - no rain in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में इन दिनों उमस वाली गर्मी से लोग बेहाल है. जबकि इस समय मॉनसून के दौरान झमाझम बारिश देखने को मिलती (Chhattisgarh weather News) थी.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अब तक औसत बारिश 3 प्रतिशत कम
उमस से लोग त्रस्त :स्थानीय निवासी मुकेश अग्रवाल का कहना है कि "पिछले 15-20 दिनों से राजधानी के लोग उमस और गर्मी से त्रस्त हो चुके हैं. उनका मानना है कि बीते कुछ सालों से बारिश का ट्रेंड भी बदल गया है. जुलाई और अगस्त के महीने में बारिश ना होकर सितंबर और अक्टूबर के महीने में राजधानी में बारिश देखने को मिल रही है. जिस तरह से बारिश का ट्रेंड बदला है. यह ग्लोबल वार्मिंग के कारण हो रहा है या नहीं इसके बारे में फिलहाल हम कुछ नहीं कह सकते. यह वैज्ञानिकों के शोध का विषय है."