Diwali 2022 :साल 2022 में दीपावली 24 October के दिन है. इस दिन माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है. दिपावली एक ऐसा त्यौहार है जिसकी तैयारियां बहुत दिनों से शुरू हो जाती हैं . इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में खुशहाली आती है. प्रत्येक घर में माता लक्ष्मी का पूजन सच्चे दिल से किया जाता (Deepavali the festival of lights)है.
दीपावली को क्यों कहा जाता है दीपों का त्यौहार :इस दिन भगवान श्री राम सीता माता और लक्ष्मण 14 बरस का बनवास खत्म करके अयोध्या वापस लौटे थे. इतने वर्ष घर से दूर रहने के बाद जब राम घर वापस आए तो अयोध्या वासियों ने उनका स्वागत दीप जलाकर किया. इसी कारण इसके दीपों का त्यौहार कहा जाता है. उसी दिन से दीपों का यह त्योहार दीपावली मनाया जाने लगा. इस त्यौहार को सभी धर्मों के लोग मनाते हैं. त्योहार के कई दिनों पहले पहले से ही घर में साफ सफाई वह सजावट का कार्य शुरू हो जाता है. लोग अपने लिए नए वस्त्र बनाते हैं. कई तरह की मिठाइयां बनाने का भी रिवाज है. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. माता लक्ष्मी के स्वागत में घरों को फूलों और रंगोलियों से सजाया जाता है.